लीजेंड-90 लीग 2024: छत्तीसगढ़ में धमाकेदार क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

Legend-90 League 2024: Cricket tournament starts with a bang in Chhattisgarh

लीजेंड-90 लीग 2024: छत्तीसगढ़ में धमाकेदार क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 6 फरवरी 2024 से लीजेंड-90 लीग का आगाज होने जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जैसे हरभजन सिंह, शाकिब अल हसन, शिखर धवन और सुरेश रैना मैदान में अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे।

इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें भाग लेंगी, और हर टीम में दुनिया के बेहतरीन पूर्व क्रिकेटर्स खेलते नजर आएंगे। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कप्तानी सुरेश रैना के हाथों में होगी।

आज रायपुर में सुरेश रैना ने टूर्नामेंट के थीम सॉन्ग और जर्सी लॉन्चिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

लीजेंड-90 लीग का फॉर्मेट

इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि हर पारी 90 बॉल्स (15 ओवर) की होगी।

  • 7 फरवरी: राजस्थान किंग्स बनाम दुबई जायंट्स का पहला मैच
  • 8 फरवरी से: हर दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे
  • 17 फरवरी: क्वालिफायर मुकाबले
  • 18 फरवरी: फाइनल मैच

लीजेंड-90 लीग 2024: सभी टीमें और खिलाड़ी

1. दुबई जायंट्स

खास खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केविन ओ’ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ

2. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स

खास खिलाड़ी: सुरेश रैना (कप्तान), अंबाती रायडू, मार्टिन गुप्टिल, ऋषि धवन, अमित मिश्रा, उन्मुक्त चंद, कॉलिन डी ग्रैंडहोम

3. हरियाणा ग्लेडिएटर्स

खास खिलाड़ी: हरभजन सिंह, असेला गुनारत्ने, इशांक जग्गी, पीटर ट्रेगो, चाडविक वाल्टन

4. गुजरात सैंप आर्मी

खास खिलाड़ी: यूसुफ पठान, मोईन अली, सौरभ तिवारी, चतुरंगा डी सिल्वा, मोहम्मद अशरफुल

5. बिग बॉयज

खास खिलाड़ी: तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शल गिब्स, उपल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, वरुण आरोन

6. दिल्ली रॉयल्स

खास खिलाड़ी: शिखर धवन (कप्तान), लेंडल सिमंस, रॉस टेलर, परविंदर अवाना, जेरोम टेलर

7. राजस्थान किंग्स

खास खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, कोरी एंडरसन, शाहबाज़ नदीम, मनप्रीत गोनी


लीजेंड-90 लीग 2024 क्यों खास है?

90 गेंदों की पारी: तेज़ और रोमांचक क्रिकेट एक्शन
क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी: कई इंटरनेशनल स्टार्स का जलवा
रायपुर में पहली बार: छत्तीसगढ़ में इतना बड़ा टूर्नामेंट
हर दिन 2 मुकाबले: नॉन-स्टॉप क्रिकेट एंटरटेनमेंट

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस के लिए यह एक ब्लॉकबस्टर टूर्नामेंट होने वाला है। आ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *