नशीली गोलियां बेचने वाले 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे , आरोपियों से भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त
Nashili goliyaan bechne wale do aaropi police giraft me, aaropiyon se bhari matra me goliyan japt
महासमुन्द स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने भारी मात्रा में नशीली टैबलेट बिक्री करने ग्राहक का इंतजार करते घेराबंदी कर 02 लोगों को पकड़ा गया।
- जप्त सामग्री SPASMO-PROXYZON PLUS कैप्सूल 5736 नग कीमती 57933.60 रूपये

महासमुन्द । महासमुंद शहर एवं आसपास क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन का अवैध व्यापार पर रोक लगाने महासमुंद पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है। कफ सीरफ व नशीले कैप्सूल, इंजेक्शन आदि दवाईयों अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
मुखबीर से सूचना मिली की थाना महासमुन्द क्षेत्र स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने भारी मात्रा में नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर 02 लोगों को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रविण साव उर्फ बोड़े पिता चंदन राम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं. 17 मौहारीभाठा महासमुन्द एवं मनोज डांडेकर पिता मेवालाल डांडेकर उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नं. 11 बंगलापारा, तुमगांव महासमुन्द का निवासी होना बताये। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर सफेद रंग के झोले में रखे भारी मात्रा में SPASMO-PROXYZON PLUS टैबलेट मिला। पुलिस की टीम द्वारा भारी मात्रा में दवाई रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये। जिससे आरोपियों के पास 40 पैकेट SPASMO-PROXYZON PLUS जिसके 39 पैकेट के प्रत्येक पैकेट में 18-18 स्ट्रीप (पत्ता) प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 नग कैप्सूल एवं एक पैकेट मे 15 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 नग कैप्सूल कुल जुमला 717 स्ट्रीप कुल जुमला 5736 नग कैप्सूल प्रत्येक स्टीप में 08 नग कैप्सूल की कीमत 80.80 रूपये कुल जुमला किमती 57 हजार 9 सौ 33 रुपए 60 पैसे जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।
