लोहारपाली को हराकर खैरडीपा ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता

  • खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं नेहरू युवा केंद्र की साझा पहल

भंवरपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के जिला युवा अधिकारी अर्पित कुमार तिवारी के निर्देशानुसार  एम.टी.एस  ब्रिजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय खेल कुद प्रतियोगित का आयोजन बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बूटीपाली के आश्रित ग्राम लोहारपाली में किया गया । 

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केदारनाथ दीवान नेहरू केंद्र महासमुंद ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत माता की छायाचित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण  कर किया गया, जिसमें युवा समिति लोहारपाली और खैरडीपा  के बीच कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया । खैरडीपा ने लोहारपाली को 29/12 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया लोहारपाली द्वितीय, भाठापारा तृतीय स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुटीपाली सरपंच श्रीमती मधुकला गंगाराम साहू ,घासीराम दुबे, कौशल साहू , मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का नेतृृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक केदारनाथ दीवान, रूपसाय चौहान ने किया। उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में खो – खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें खैरडीपा प्रथम स्थान, द्वितीय भाठापारा, एवं तृतीय स्थान पर लोहारपाली रहा,  रिले रेस में शिवम,देवेन्द्र  प्रथम, हीरा , विक्रांत  द्वितीय, राकेश , शेखर  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खैरडीपा ,द्वितीय स्थान पर लोहारपाली रहे । रेफरी की भूमिका कमल किशन, यन्हहास साहू, केदार दीवान ने निभाई। सभी विजेता  प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया । केदारनाथ दीवान ने कहा कि खेल मनुष्य को तनाव मुक्त रखते हैं तथा उसके शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए प्रत्येक उम्र के व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार की खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलों के आयोजन ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया है ।

इस मौके पर कुमारदास , शंकर कुमार दीवान, आकाश ,विक्रांत ,हीरा , संपत, शिवम, पुरंजय, अजय, गोवर्धन, दुधनाथ,लक्ष्मण, ओमेश,देवेन्द्र, हेमंत,भूपेंद्र, खमेश,देवेन्द्र इत्यादि युवा समिति के सदस्यों सहित ग्रामीण जन भी भारी जनसंख्या में उपस्थित रहे।

Scroll to Top