ग्राम मामा भांचा में मंडई मेले की तैयारी: सर्वसम्मति से 5 जनवरी को आयोजन का निर्णय
महासमुंद जिले के ग्राम मामा भांचा में गुरुवार को मंडई मेले को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि 5 जनवरी को ग्राम में मंडई मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में बाजा-गाजा के साथ मंडई निकालने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही रात को खोखसा का जय मामा भांचा छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि चयन
बैठक के दौरान ग्रामवासियों ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया। सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि श्री राम मंदिर के साथ हनुमान मंदिर और मां गायत्री मंदिर भी इसी भूमि पर बनाए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें कोमल साहू, विजय दीवान, त्रिलोचन जैन, बसंत साहू, धर्मेंद्र साहू, मनोज गोस्वामी, और देव प्रकाश साहू प्रमुख थे। इनके साथ अन्य ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यह मेला न केवल धार्मिक भावना को बल देगा, बल्कि ग्राम की सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोए रखने में सहायक होगा।