प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम चरण सत्यापन के लिए ऑनलाईन पंजीयन हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम चरण सत्यापन के लिए ऑनलाईन पंजीयन हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम. बड़ा ने बताया है कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा परंपरागत कारीगरों एवं शिल्पकारों की विश्वकर्मा के रुप में पहचान कर उनका कौशल उन्नयन करने, उनकी योग्यता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु आधुनिक औजार, टूलकिट प्रदान करने, ऋण प्रदान करने एवं उन्नति के लिए विभिन्न बाजारों से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया है।

इसके लिए योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का प्रथम चरण सत्यापन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ऑनलाईन किया जाना है अतः सरपंच अपना ऑनबोर्डिंग/पंजीयन अनिवार्य रुप से करावें जिससे कि अपने ग्राम पंचायत के आवेदकों को लाभांवित कर सके। इसके लिए सरपंच तथा आवेदकों के ऑनबोर्डिंग/निःशुल्क पंजीयन हेतु सुविधा केन्द्र निर्धारित किया गया हे।

Leave a comment