डिप्टी कलेक्टर के पद चयन होने के बाद प्रथम बार गृह ग्राम बड़ेसाजापाली आगमन पर लड्डुओं से तौल कर किया स्वागत भव्य समारोह आयोजित

कुबेर चरण नायक बरतियाभांठा । छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2023 – 24 में पांचवें रैंक लाकर डिप्टी कलेक्टर के पद चयन होने के बाद प्रथम बार गृह ग्राम बड़ेसाजापाली आगमन पर भव्य समारोह आयोजित कर नंदिनी साहू का स्वागत कर उन्हें लड्डुओं से तौला गया।

प्राचार्य यूएस पटेल ने बताया कि नंदिनी साहू का स्वागत हर्षोल्लास के साथ पूरे गर्म जोशी से किया गया । नंदिनी के गांव पहुंचते ही कीर्तन पार्टी एवं गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में उन्हें पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। इस दौरान जगह-जगह उनके स्वागत के लिए मंच बनाया गया था। तत्पश्चात सामूहिक रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।

कु नंदिनी साहू के साथ ही साथ पूरे क्षेत्र वासियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है एवं जिले के साथ ही साथ महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्पद है । इस सम्मान समारोह में सरपंच श्रीमती नंदिनी पंकज साहू, प्राचार्य यूएस पटेल एवं स्टाफ, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीराम साहू एवं सदस्य गण, राज्य महिला आयोग सदस्य एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, बीईओ जेआर डहरिया, बीआरसी पूर्णानन्द मिश्रा, साहू समाज बड़ेसाजापाली के पदाधिकारी गण, उत्थान क्लब के पदाधिकारी, जनपद सदस्य एवं साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष ताराचंद साहू, प्राचार्य गण प्रेमानंद भोई, एसके भोई, जीपी पटेल, अजय जायसवाल, आरके पटेल, संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं, सेवा निवृत्त शिक्षक, सरपंच, सोसायटी अध्यक्ष झनकराम चौधरी, डेविड चौधरी, कृष्ण कुमार नायक, बनितराम सिदार, नंदिनी साहू के परिजन, नीलकंठ साहू, मेनका साहू, रुपेश्वरी, जितेश्वरी, मंजू, श्रीमती रामप्यारी साहू , संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि , शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकार कुबेर चरण नायक, करुणाकर उपाध्याय, नामदेव साहू भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान संचालन व्याख्याता जेएल कर्ष एवं आभार प्रकट एनएस पटेल द्वारा किया गया। यहां सभा संबोधन पूर्व कु नंदिनी साहू को लड्डुओं से तौला गया।

Leave a Reply