
श्रीमती परसबाई उसत टंडन निर्विरोध बने ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर के उपसरपंच
अनुराग नायक बसना _जनपद पंचायत बसना के ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद के चुनाव सभी जगह संपन्न हो चुका हैं। जनपद पंचायत बसना के ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर में परस बाई उसत टंडन निर्विरोध उप सरपंच चुने गए।यहां के ग्राम पंचायत के पंचों ने एवं ग्रामीणों ने श्रीमती परस बाई उसत टंडन पर भरोसा किया है। यहां से एक ही प्रत्याशी का नामांकन फॉर्म भरने पर वह निर्विरोध विजय घोषित किए गए।श्रीमती परसबाई उसत टंडन की जीत से सरपंच पचों एवं समस्त ग्रामीणों ने उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। उप सरपंच श्रीमती परस बाई उसत टंडन ने जीत मिलने के बाद ग्रामीण मतदाता एवं पंचों का आभार जताया ।
इसके साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहां की गांव के विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने यह भी कहा कि गांव के विकास के साथ ही साथ जनता की समस्याओं को हल करने का भी भरपूर प्रयास किया जाएगा।