News

गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से सहायक सचिव की मौत

नदी में डूबने से सहायक सचिव की मौत:गणेश विसर्जन करने के दौरान हुआ हादसा, 15 घंटे बाद मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया अस्पताल

दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के मामला बांगापाल थाना क्षेत्र का है। सरहद पर उफनती नदी में डूबने से पंचायत सहायक सचिव की मौत। गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, गोताखोरों  की मदद से मिला युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।

पूरी घटना

युवक का नाम नारायण कुंजाम है। जो दंतेवाड़ा जिले के बड़े तुमनार गांव का पंचायत सहायक सचिव था। 28 सितंबर की शाम करीब 5 बजे गणेश विसर्जन करने गांव वालो के साथ तुमनार नदी गया था जहाँ विसर्जन के बाद बाकि सभी तो नदी से बाहर आये लेकिन नारायण कुंजाम बाहर नहीं आया ।

गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया , काफी तलाश करने पर भी जब युवक नहीं मिया तब पुलिस को इसकी ख़बर दी गयी। गोताखोरों की टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया, चुकी रात हो चुकी थी इस कारण गोताखोरों को शव नहीं मिल पाया

सुबह 6 बजे फिर से प्रयास किया गया और करीब 7 से 8 बजे के बीच शव को खोज लिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.