सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित

भंवरपुर।‌  सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर में स्थानीय कक्षा अरुण से एकादश तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा अरुण से प्रथम बहिन रितु राठिया 99.7 % द्वितीय बहिन डिकी यादव 99.01 %तृतीय भैया तरुण नायक 98.8 % कक्षा उदय से प्रथम बहिन निहारिका यादव एवं बहिन प्रिंजल श्रीवास 99.4 %द्वितीय भैया हेमसागर सिदार ,भास्कर बंजारा ,मयंक राणा ,युवराज कश्यप 99.1 %तृतीय बहन मोनिका देवांगन ने 98.8 % प्राप्त किया।

इसी तरह कक्षा प्रथम से प्रथम भैया खिलेश पटेल 99.5 % द्वितीय ओम देवांगन एवं ईशा महानंद 99%तृतीय दिव्या देवांगन 98.5 %कक्षा द्वितीय से प्रथम स्थान भैया राजीव देवांगन 97%द्वितीय प्रियल साहू 96.5 %प्रतिशत तृतीय स्थान महेंद्र चौहान 95% कक्षा तृतीय से प्रथम स्थान विक्रम राणा 97%द्वितीय नीलम जगत .95% तृतीय काजल सिदार को 91% मिला।

जबकि कक्षा चतुर्थ से प्रथम स्थान मेघा चौहान 99%द्वितीय योगिता सेन 98% तृतीय नोमिता निषाद .97%कक्षा पंचम से प्रथम स्थान भैया आरुष देवांगन 99%द्वितीय गुलशन देवानंद 98% तृतीय भास्कर सेठ 97%कक्षा षष्ठ प्रथम स्थान से भैया देव कुमार देवांगन 98.6 % द्वितीय बहन टिशा भोई 97.8 %तृतीय आराधना देवांगन 97.5 % मेकक्षा सप्तम से प्रथम स्थान खेमराज दीवान .98%द्वितीय वनिता पटेल 97% तृतीय स्थान नीलम चौधरी को 96.3 % मिला।

वहीं कक्षा अष्टम से प्रथम स्थान रेणुका यादव 98%द्वितीय प्रयाग अग्रवाल 97.6 तृतीय स्थान पूनम देवांगन 97.3 % कक्षा नवम से प्रथम स्थान बहन चंचल देवांगन द्वितीय बहन पूर्वा साहू एवं जागृति साहू तृतीय मोनिका देवांगन कक्षा एकादश प्रथम स्थान बहन तनुजा पटेल 96.8 % द्वितीय सानिया पटेल 92% तृतीय भूमांजलि मानिकपुरी 81.5% के साथ कक्षा में अपना स्थान प्राप्त किये ।


प्रबंध करिणी समिति के सभी सदस्यों ,विद्यालय के प्राचार्य श्री कमल लोचन स्वर्णकार ,प्रधानाचार्य श्री मोतीलाल यादव एवं सभी आचार्य एवं दीदियो के द्वारा सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । उक्त सभी जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख श्री नयन श्रीवास ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *