दीपदान से जगमगाया महानदी तट, पहली बार गंगा आरती के साथ सिरपुर महोत्सव का आगाज
Ganga aarti ke sath sirpur mahotsav ka agaz, pahli baar jagmagaya mahanadi tat
आदिवासी बालिकाओं की छत्तीसगढ़ी लोकगीत और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
महासमुंद। सिरपुर महोत्सव में पहली बार चित्रोतप्ला गंगा आरती की शुरुआत हुई है। रविवार शाम प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि गंगा आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर दीपदान भी किया। धूप और अगरबत्ती की खुशबू से महानदी का पवित्र तट महक उठा साथ ही दीपदान से तट जगमगा उठा।
गंगा आरती में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू, श्री रेखराज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर पैकरा, जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
वहीं स्थानीय कार्यक्रमों में आदिवासी छात्रावास सिरपुर की बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात मुंबई से पहुंचे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा महाभारत के गीता का सार की संगीतमय प्रस्तुति हुई। आकर्षक वेशभूषा और साज-सज्जा के साथ गीता की नृत्य नाटिका शैली में प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध बाल कलाकार एवं लोक गायिका आरु साहू की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा, सुवा बोलत हे न, पानी बरसे से बादर गरजे से जैसे सुमधुर गीतों के प्रस्तुति ने समा बांधा। कार्यक्रम के पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू, श्री रेखराज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर पैकरा ने कलाकारों को सिरपुर की प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री मलिक ने देर रात सिरपुर पहुंचकर महोत्सव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने समस्त स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्टॉल प्रभारियों से चर्चा की। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में पहुंचकर व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में जाकर मुस्कान पुस्तकालय में पुस्तक वाचन भी किया।