छत्तीसगढ़ी उपन्यास और उपन्यासकार

इस पोस्ट में आप छत्तीसगढ़ी उपन्यास और उपन्यासकार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. यदि कहीं पर आपको त्रुटिपूर्ण लगे तो कृपया पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स पर लिखकर हमें सूचित करने की कृपा करें.

छत्तीसगढ़ी उपन्यास और उपन्यासकार

छत्तीसगढ़ के साहित्यकार इस प्रकार हैं:

साहित्यकारप्रमुख कृति
डॉ. पालेश्वर शर्माप्रबंध फटल, सुसक झन कुरदी सुरता ले, तिरिया जनम झनि दे, छत्तीसगढ़ परिदर्शन, नमोस्तुते महामाये, सांसो की दस्तक
माखन मिश्रछंद विलास नामक पिंगल ग्रन्थ
रेवाराम बाबूरामायण दीपिका, ब्राह्मण स्रोत, गीता माधव महाकाव्य, गंगा लहरी, रामाश्वमेघ, विक्रम विलास, रत्न परीक्षा, दोहाबली, माता के भजन, रत्नपुर का इतिहास
प्रहलाद दुबेजय चंद्रिका
लक्ष्मण कविभोंसला वंश प्रशस्ति
दयाशंकर शुक्लछत्तीसगढ़ी लोक साहित्य का अध्ययन
पं. शिवदत्त शास्त्रीइतिहास समुच्चय
लोचन प्रसाद पांडेयमृगी दुःख मोचन, कौशल प्रशस्ति रत्नावली
मुकुटधर पांडेयपूजाफूल, शैलवाला, छायावाद और अन्य निबंध, विश्वबोध, मेघदूत (छत्तीसगढ़ी अनुवाद)
पं. सुन्दरलाल शर्माछत्तीसगढ़ी दान लीला
कोदूराम दलितसियानी गोठ, हमारा देश, प्रकृतिवर्धन, कनवा समधि, दू मितान
माधव राव सप्रेरामचरित्र, एकनाथ चरित्र, टोकरी भर मिट्टी
बलदेव प्रसाद मिश्रछत्तीसगढ़ परिचय
पं.केदार नाथ ठाकुरबस्तर भूषण
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शीकहानी:झलमला, पंचपात्र, मंजरीकाव्य:अश्रुदल, शतदल उपन्यास:भोला, कथाचक्र, वे दिन
पुरुषोत्तम अनासक्तस्तह से ऊपर, भोंदू पुराण, श्रीमती जी की पिचकारी
हरि ठाकुरनये स्वर, लोहे का नगर
गुलशेर अहमद खाँ शानीकाला जल, एक लड़की की डायरी, साँप और सीढ़ियाँ, फूल तोड़ना मना है, सब एक जगह, एक शहर में सपने बिकते हैं, कालाजल
अब्दुल लतीफ घोंघीतिकोने चेहरे, उड़ते उल्लू के पंख, तीसरे बंदर की कथा, संकटकाल
डॉ. धनंजय वर्माअंधेर नगरी, अस्वाद के धरातल निराला काव्य और व्यक्तिव
त्रिभुवन पांडेभगवान विष्णु की भारत यात्रा, झूठ जैसा सच
श्याम लाल चतुर्वेदीराम वनवास (छत्तीसगढ़ी कृति), पर्राभर लाई (काव्य संकलन)
श्री विनोद कुमार शुक्लमुक्तिबोध, फेलोशिप, रजा अवार्ड, नौकर की कमीज, लगभग जय हिन्द, वह आदमी चला गया ।
डॉ. पालेश्वर शर्माप्रबंध फटल, सुसक झन कुरदी सुरता ले, तिरिया जनम झनि दे, छत्तीसगढ़ परिदर्शन, नमोस्तुते महामाये, सांसो की दस्तक
गोपाल मिश्रखूब तमाशा, जैमिनी अश्वमेघ, सुदामा चरित, भक्ति चिंताणि, राम प्रताप
प्रदीप कुमार दाश “दीपक”मइनसे के पीरा (छत्तीसगढ़ी का प्रथम हाइकु संग्रह), हाइकु चतुष्क, रूढ़ियों का आकाश (हिन्दी का प्रथम सेन्रियु संग्रह), प्रकृति की गोद में, परछाइयाँ, अंतर्मन की हूक, गुनगुनी सी धूप, भावों की कतरन (विश्व का प्रथम कतौता संग्रह)
रमेश कुमार सोनीरोली-अक्षत, पेड़ बुलाते मेघ, हरियर मड़वा, झूला झूले फुलवा
कुबेरभूखमापी यंत्र (कविता संग्रह) 2003 ; उजाले की नीयत (कहानी संग्रह) 2009 ; भोलापुर के कहानी (छŸाीसगढ़ी कहानी संग्रह) 2010 ; कहा नहीं (छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह) 2011 ;छत्तीसगढ़ी-कथाकंथली (छत्तीसगढ़ी लोक-कथाओं का संग्रह) 2013 ; माइक्रो कविता और दसवाँ रस (व्यंग्य संग्रह) 2015 ; ढाई आखर प्रेम के (अंग्रेजी कहानियों का छत्तीसगढ़ी अनुवाद) 2015 ; कुत्तों के भूत (व्यंग्य संग्रह) 2020 ; कुछ समय की कुछ घटनाएँ: इस समय (कविता संग्रह) 2020 ;
  • नरसिंह दास वैष्णव- छ.ग प्रथम कवि एवं प्रथा कविता- शिवायन (1904)
  • लोचन प्रसाद पांडेय- छ.ग. का प्रथम नाटक- कलिकाल (1905)
  • बंशीधर पांडेय- छ.ग.का प्रथम कहानी- हीरु के कहिनीज (1926)
  • पंडित सुंदरलाल शर्मा- उपन्यास -प्रहलाद चरित्र, ध्रुव चरित्र, सीता परिणय, पार्वती परिणय,करुणा पच्चीस सच्चा दरबार।
    खंडकाव्य- दानलीला, कंस वध।
  • मुकुटधर पांडेय- कुर्री के प्रति (1950), मेघदूत
  • शिवशंकर शुक्ल- दियना के अंजोर(1964), मोंगरा (1965)
  • केयर भूषण- छ.ग.का प्रथम निबंध- राडी ब्राह्मण के दुर्दशा (1968), उपन्यास- फुटहा करम(1970)
  • डॉ. निरुपमा शर्मा- छ.ग. की पहली कवियत्री -पतरेंगी। पहली महिला साहित्यकार-बूंदो का सागर
  • श्यामलाल चतुर्वेदी पर्रा भर लाई, राम वनवास, सतवंती सुकुमारी, भोलवा भोलाराम।
  • कपिलनाथ कश्यप- छ.ग की भागीरथी कवि- श्रीराम कथा, अंधियारी रात, गुरावट विवाह।
  • डॉ. नरेंद्र वर्मा- सोनहा बिहान, अपूर्वा, मोला गुरु बनाई लेते, सुबह की तलाश।
  • डॉ. शंकर शेष- घरौंदा, दूरिया।
  • डॉ. विनय कुमार पाठक– छत्तीसगढ़ी लोककला (1970)
  • रामदयाल तिवारी- छ.ग. के विद्या सागर- गाँधी मीमांसा

Leave a comment