तीरथगढ़ में चिरई संरक्षण मैराथन का हुआ आयोजन

  • 01 अक्टूबर 2023 वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में हुआ
  • कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान तीरथगढ़ द्वारा उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित
  • 10 किलोमीटर का रहा मैराथन .

तीरथगढ़ में चिरई संरक्षण मैराथन

चिरई संरक्षण मैराथन‘ में पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्थानीय जन-जीवन में जागरूकता लाने व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। जिसमें 350 से अधिक पुरूष एवं महिला प्रतिभागी शामिल हुए।

प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रथम – श्री ईश्वर सिंग प्रसाद, निवासी-जिला बलौदाबाजार, द्वितीय – श्री भोजराज साहू, निवासी-जिला बलौदाबाजार तृतीय-श्री कलजुुग, निवासी-जिला बस्तर विजेता रहे एवं महिला वर्ग में प्रथम – कु. कमली पोयाम, निवासी-पखनार,जिला बस्तर, द्वितीय – प्रमिला मण्डावी, निवासी -जिला बस्तर तृतीय – ममता कश्यप, निवासी-जिला बस्तर रहे।

Scroll to Top