News

आखिर क्यों आ रहे है ? केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ , जानिए पूरी सच्चाई ।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी, पिछले छह-आठ महीने से छत्तीसगढ़ में लगातार आ रहे हैं। 22 जून को भी छत्तीसगढ़ आने वाले है।चुनाव से पहले शीर्ष नेताओं की सक्रियता बढ़ी इसी कारण से आ रहे है छत्तीसगढ़ शाह जी साथ ही साथ भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। आधिक जानकारी के लिए नि पढ़े आखिर क्या कारण है उनके आगमन का ?

आखिर क्यों आ रहे है?केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ , जानिए पूरी सच्चाई।

चुनाव से पहले शीर्ष नेताओं की सक्रियता बढ़ी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को आएंगे छत्तीसगढ़

 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगे। अमित शाह दुर्ग में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि शाह पिछले छह-आठ महीने से छत्तीसगढ़ में लगातार आ रहे हैं। पहले कोरबा, रायपुर और बस्तर आ चुके हैं। बस्तर में तो वह सीआरपीएफ का राष्ट्रीय कार्यक्रम कर चुके हैं। वहीं आठ और नौ जून को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल का बस्तर और कोरबा प्रवास कार्यक्रम निर्धारित है।

जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन का दौरा रहेगा। रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर और भाजपा नेता समीर मोहंती दौरा करेंगे।

आइआइटी भिलाई के नए भवन का लोकार्पण करेंगे मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भिलाई दौरा एक बार फिर चर्चा में है। पहले जून फिर जुलाई और अब अगस्त के पहले सप्ताह में उनके दौरे को अब अंतिम माना जा रहा है। बताया जाता है कि आइआइटी भिलाई का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में भिलाई आ सकते हैं। साथ ही भिलाई के दो बड़े फ्लाई ओवर का भी लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों होना है। वहीं चरोदा में तैयार हो चुके सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए cgjhalak.com के साथ बने रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.