News

BJP का 69 सीटों के लिए शाह-नड्‌डा ने ली रायपुर में  7 घंटे बैठक

BJP का 69 सीटों के लिए शाह-नड्‌डा ने ली रायपुर में  7 घंटे बैठक

जानिए क्या हुआ बैठक में

रायपुर में जो बैठक गुरुवार को हुई थी जो रात 9 बजे तक चली। यह बैठक लगभग 7 घंटे तक चली जिसमे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और महासचिव बीएल संतोष के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूत थे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी.

बैठक में शाह ने प्रदेश के नेताओं कुछ सवाल किये जो चुनाव की तैयारियों के संबंद में थी . उनका पहला प्रश्न था की 90 सीटों पर जीत कैसे मिलेगी ? तब इसना उत्तर प्रदेश अध्यक्ष साव ने दिया उन्होनें कहा की परिवर्तन यात्रा से लेकर अलग-अलग चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बैठक में जानकारी दी गई।

चुनाव रणनीति क्या होगी

 बैठक में पार्टी के चुनिंदा नेता ही शामिल थे। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई की आने वाले समय में बीजेपी क्या कार्य करेगी , टिकट को ले कर जितने भी प्रश्न थे उनका जवाब देते हुए साव ने कहा कि बहुत जल्दी प्रत्याशियों की सूची जारी .

PM मोदी की सभाओं हुई समीक्षा

30 सितंबर को बिलासपुर और 3 अक्टूबर को पीएम मोदी की सभा को लेकर आयोजित बैठक में समीक्षा की गई। पार्टी के निर्देशों के अनुसार, इन बैठकों में बड़ी चर्चोलोना। बिलासपुर और सेनापति की पोस्ट पर व्यापक प्रभाव पड़ा इसे लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम मैथ्यू, सह प्रभारी मंत्री नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.