छत्तीसगढ़ की नदियां (Major rivers of Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ की नदियां (Major rivers of Chhattisgarh): चार अपवाह तंत्र महानदी, गंगा, गोदावरी, नर्मदा है। जिसके अंतर्गत महानदी, शिवनाथ,अरपा, इंद्रावती, सबरी, लीलागर, हसदो, मांड, पैरी तथा सोंढूर प्रमुख नदियां है। महानदी छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा है।

बस्तर की नदियों को छोड़कर छत्तीसगढ़ की अन्य प्रमुख नदियां – शिवनाथ, अरपा, हसदो, सोंढूर, जोंक आदि महानदी में मिलकर इस नदी का हिस्सा बन जाती है।

महानदी तथा इसकी सहायक नदियां पुरे छत्तीसगढ़ का 58.48 प्रतिशत जल समेट लेती है।

Major rivers of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की नदियां (Major rivers of Chhattisgarh)

क्र. नदियो का नामनदी का उद्गम और अंत
1महानदी सिहावा पहाड़ी से बंगाल की खाड़ी तक
2शिवनाथ नदी-पानाबरस (राजनांदगांव) पहाड़ी से शिवरीनारायण के पास महानदी  में मिल जाती है
3तांदूला नदी-कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर तहसील के पहाड़ी से शिवनाथ नदी के साथ साथ बहती है
4हसदो नदी-मनेन्द्रगढ़ तहसील में कोरिया पहाड़ी के निकट रामगढ़ से शिवरीनारायण से 8 मील की दूरी में महानदी में मिल जाती है
5खारून नदी-दुर्ग जिले के दक्षिण पूर्व से निकलकर 80 किमी उत्तर की ओर बहकरसिमगा के निकट सोमनाथ नामक स्थान पर शिवनाथ में मिल जाती है।
6जोंक नदी-महासमुन्द के पहाड़ी क्षेत्र से निकलकर रायपुर जिले में बहते हुए पूर्व की ओर महानदी के दक्षिणी तट पर स्थित शिवरीनारायण के पास
महानदी में मिलती है।
7पैरी नदी-रायपुर जिले में बिन्द्रानवागढ़ के निकट स्थित भाटीगढ़ पहाड़ी (493मी) से निकलकर रायपुर जिले के दक्षिणी भाग में बहते हुए राजिम के निकट महानदी में मिलती है।
8माण्ड नदी-यह नदी सरगुजा जिले की मैनपाट पठार के उत्तरी भाग से निकलती है। चन्द्रपुर के निकट महानदी में मिल जाती है। 
9ईब नदी-इसका उद्गम जशपुर जिले के पण्डरापाट नामक स्थान पर खुरजा पहाड़ी से हुआ है।  हीराकुंड नामक स्थान से 10 किमी पूर्व महानदी में मिलती है। 
10केलो नदी-रायगढ़ जिले की घरघोड़ा तहसील में स्थित लुडे़ग पहाड़ी से उड़ीसा राज्य के महादेव पाली नामक स्थान पर महानदी में विलीन हो जाती है
11बोराई नदी-कोरबा के पठार से हुआ है उद्गम स्थल से दक्षिण दिशा में बहती हुई महानदी में विलिन हो जाती है। 
12दूध नदी-कांकेर से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित मलाजकुण्डम पहाड़ी से  पूर्व की ओर बहते हुए महानदी में मिल जाती है।
13गंगा अपवाह तंत्र-प्रदेश के लगभग 15 प्रतिशत गंगा अपवाह तंत्र का विस्तार है। बिलासपुर जिले के 5 प्रतिशत भाग, रायगढ़ जिले का 14 प्रतिशत भाग तथा सरगुजा जिले के 8 प्रतिशत भाग आता है। प्रदेश में सोन इसकी प्रमुख नदी है, जो पेन्ड्रा रोड तहसील के बंजारी पहाड़ी क्षेत्र से निकलकर पूर्व से पश्चिम से ओर बहती हुई मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश को पार करते हुई गंगा नदी में मिल जाती है।
14कन्हार नदी-बिलासपुर जिले के उत्तरी पश्चिमी भाग में स्थित खुड़िया पठार के बखोना नामक पहाड़ी से  शहडोल एवं सतना जिले की सीमा पर सोन नदी में मिल जाती है।
15रिहन्द नदी-यह नदी सरगुजा जिले के मैनपाठ के निकट 1088 मीटर ऊंची मातरिंगा पहाड़ी सेअपनी उद्गम स्थल से उत्तर की ओर बहती हुई यह सरगुजा बेसीन की रचना करती है।
16गोदावारी अपवाह तंत्र-गोदावरी महाराष्ट्र प्रदेश के नासिक जिले के त्रयम्बक नामक 1067 मीटर ऊंचे स्थान से निकलकर छत्तीसगढ़ की दक्षिणी सीमा बनाती हुई बहती है।
17इन्द्रावती नदी-उड़ीसा राज्य के कालाहांडी पठार से पश्चिम दिशा में बहते हुये यह गोदावरी में विलीन हो जाती है। 
18कोटरी नदी- दुर्ग जिले की उच्च भूमि से निकलकर कांकेर जिले में इंद्रावती नदी में मिल जाती है।
19शबरी नदी-दंतेवाड़ा के निकट बैलाडीला पहाड़ी से आन्ध्रप्रदेश के कुनावरम् के निकट गोदावरी में मिल जाती है।
20डंकिनी और शंखिनी नदी- डंकिनी नदी का उद्गम डांगरी-डोंगरी तथा शंखिनी नदी का उद्गम बैलाडीला पहाड़ी से हुआ है। दंतेवाड़ा में ये दोनों नदियां आपस में मिल जाती हैं।
21बाघ नदी- राजनांदगांव जिले में स्थित पठार से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्यों के बीच की सीमा बनाती है।
20नारंगी नदी-बस्तर जिले की कोंडागांव तहसील से निकलती है। तथा चित्रकूट प्रपात के निकट इन्द्रावती में विलीन हो जाती है।

छत्तीसगढ़ की नदियां (Major rivers of Chhattisgarh):

छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?

छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी नदी महानदी है।

छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी नदी कौन सी है ?

नर्मदा नदी

छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी नदी नर्मदा नदी है ।


छत्तीसगढ़ में कुल कितने नदी है ?

प्रदेश में मुख्यतः चार अपवाह तंत्र महानदी, गंगा, गोदावरी, नर्मदा है।

छत्तीसगढ़ की पवित्र नदी कौन सी है?

छत्तीसगढ़ की पवित्र नदी महानदी है,यह मूलरूप से छत्तीसगढ़ की गंगा है।

छत्तीसगढ़ में कौन सी नदी उल्टी बहती है?

नर्मदा नदी

नर्मदा नदी का उल्टा बहने का भौगोलिक कारण रिफ्ट वैली है।


छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय नदी कौन सा है?

छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय नदी महानदी है।

छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियां इस पोस्ट से आप को या तो ज्ञात हो गया की छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदिया कौन कौन सी है, लेकिन आप के जानने योग्य कुछ छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य टोपिक्स है , इन्हे भी पढ़े :- गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला छत्तीसगढ़ को

Scroll to Top