News

Rajnandgaon : लोकसभा निर्वाचन 2024, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम आयोजित


राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ सेमेस्टर के छात्राओं के मध्य शत प्रतिशत मतदान से बनेगा सुदृढ़ लोकतंत्र विषय पर वाद-प्रतिवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए। स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती बसंती चक्रवर्ती ने मतदान के लिए महिलाओं के उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्राचार्य श्रीमती ममता नायक, कैंपस एंबेसडर रानी गुप्ता, गरिमा साहू एवं छात्राओं को सशक्त लोकतंत्र के लिए शपथ दिलाई। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.