News

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुए मनीभाई पटेल “नवरत्न”

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हुए मनीभाई पटेल “नवरत्न”

बसना : महासमुंद जिला के भौंरादादार निवासी मनीलाल पटेल उर्फ मनीभाई “नवरत्न” द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन पुस्तक का विमोचन प्रदेश के संस्कृति व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के कर कमलों से हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नंद कुमार साय पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष दुधाधारी मठ के महंत डा. राजे रामसुंदर दास रहे, विशिष्ट अतिथि विनय मोहन पाठक पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष, डा. गजराज पगरिया कुलपति मेट्स विश्व विद्यालय, डॉ. सोनल राजेश शर्मा संवाददाता गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड रायपुर, डा. अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़. माणिक विश्वकर्मा नवरंग, डा. स्नेहलता पाठक, डा. लखन पड़रिया वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे।

संपूर्ण दर्शन ग्रंथ जो एक विशाल छंदमयी साझा संकलन है, जिसमें 1007 पृष्ठ हैं एवं छत्तीसगढ़ के 72 विषयों के साथ साथ 117 प्रकार के छंदों में विषयों को छंदबद्ध किया गया है। छत्तीसगढ़ एवं विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों ने अपना अमूल्य योगदान देकर इस ग्रंथ को मूल रूप दिया है। यह अनमोल ग्रंथ छत्तीसगढ़ के लिए एक वरदान सिद्ध होगा ।

शिक्षा की दृष्टि से छात्र छात्राएँ इसका अध्ययन कर लाभान्वित होंगे । इस ग्रंथ हेतु महत्वपूर्ण विषय रचनाकार के लिए संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा मनीलाल पटेल को सम्मानित किया गया है । छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण दर्शन छंदमयी विशाल साझा संकलन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.