उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालय प्रवेश(Excellent Private Residential School Admission) हेतु लिखित परीक्षा आयोजन 10 मार्च को

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालय (Excellent Private Residential School Admission) में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 10 मार्च दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा।

Excellent Private Residential School Admission

उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालय प्रवेश (Excellent Private Residential School Admission) महत्वपूर्ण तिथि

  • प्रवेश हेतु विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र शाला में 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को जमा किया जायेगा।
  • शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का प्रशिक्षण एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रेषण 31 जनवरी 2024 दिन बुधवार को किया जायेंगें।
  • विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में 7 फरवरी क़ो जमा किया जायेगा।

पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालय का उद्देश्य

इनका उद्देश्य अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना। नई सोच के साथ बेहतर करियर चयन का अवसर प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी बनाना तथा बहुमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए अवसर प्रदान करना है। इसके अंतर्गत छ.ग. राज्य के अंतर्गत चयनित उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6 वीं में प्रवेश (Excellent Private Residential School Admission) कराया जाता है। योजना अंतर्गत शाला का संपूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाता है एवं कक्षा 12वीं तक अध्ययन की सुविधा होती है।

छात्रों के चयन का मापदण्ड पात्रता शर्ते:-

  • विद्यार्थी छ.ग. राज्य का मूल निवासी हो।
  • विद्यार्थी छ.ग. राज्य में मान्य अनु. जाति/अनु जनजाति वर्ग का हो।
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो।
  • विद्यार्थी छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त संस्था में कक्षा 5वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत हो।
  • कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी चयन परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे।
  • पिता/पालक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रु.2.50 लाख से अधिक न हो।
  • आय प्रमाण-पत्र एवं निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए।
  • योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से किया जायेगा, अर्थात ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों से कक्षा 4थी उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे।
  • नगर पालिका तथा नगर निगम क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी योजना का लाभ लेने हेतु पात्र नहीं होंगे।

छत्तीसगढ़ में कितने प्रयास आवासीय विद्यालय हैं?

Excellent Private Residential School Admission

प्रदेश के सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में कुल छह प्रयास आवासीय विद्यालय हैं। 

डे स्कूल और आवासीय विद्यालय में क्या अंतर है?

भारत में मुख्तय: दो प्रकार स्कूल होते हैं
१. दिन का विद्यालय (Day School)
२. आवसायी विद्यालय (Residential School)
इन दोनों में मुख्य अंतर होता है कि Day School में तो बच्चे शाम को स्कूल से घर आ जाते हैं परन्तु Residential School में बच्चे स्कूल में ही रहते हैं और केवल छुटियों में ही घर आते हैं।


सीजी में कितने एकलव्य स्कूल हैं?

छत्तीसगढ़ में ये 50 एकलव्य विद्यालय 17 जिलों बलरामपुर, बीजापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बस्तर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, जशपुर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, राजनांदगांव, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा, कांकेर में स्थापित किए जा रहे हैं। 


सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल में क्या अंतर होता है?

सरकारी स्कूल का संचालन सरकार के हाथ में तथा निजी स्कूलों का संचालन व्यक्ति के हाथ में होता है . सरकारी स्कूल का भवन छोटा अनाकर्षक होता है तथा निजी स्कूलों का भवन बड़ा तथा आकर्षक होता है .

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *