रायपुर । वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छ.ग. द्वारा रविवार 10 मार्च 2024 को वृंदावन हॉल, सिविल लाईन्स, रायपुर में दोपहर 3 बजे से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की विभिन्न विधा के ख्यातिलब्ध विप्र शक्ति का महिला शिखर सम्मान कार्यक्रम रखा गया है. इस हेतु सम्मान योग्य इच्छुक महिलाओं से 1 मार्च 2024 तक बायोडाटा आमंत्रित किया गया है. बताया गया है कि संगठन की चयन समिति द्वारा चयनित महिलाओं को सूचना दी जाएगी. साथ ही जिनका सम्मान पूर्व वर्षों में हो गया है, वे इस वर्ष आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे.
इस अवसर पर समूह नृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया है. समूह नृत्य में सम्मिलित होने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए संपर्क सूत्र- जारी किया गया है जिसमें नमिता शर्मा – 7470302260, सुमन मिश्रा – 9479108080, प्रीति मिश्रा – 626450250 अरविन्द ओझा- 7974878269, गुणनिधि मिश्रा – 9669307333, सुनील ओझा – 9111117629 है।
Posted inछत्तीसगढ़ समाचार [CG News]