महासमुंद । जिले में पहली बार भारत के संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के अस्थि कलश का आगमन हुआ। जिसके स्वागत में भीम आर्मी भारत एकता मिशन (छ.ग.) महासमुंद के सभी पदाधिकारी,सदस्य एवं महासमुंद के सभी नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे, साथ ही बाबा साहेब के अस्थि कलश में फूल और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दर्शन कर सभी सदस्यों ने संविधान का वाचन कर अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का शपथ लिया। इस मौके पर भीम आर्मी महासमुंद जिले के प्रभारी आकाश डोंगरे जिलाध्यक्ष गजराज बंजारे,जिला उपाध्यक्ष सुशील बघेल,जिला महासचिव द्वारिका कुर्रे, जिला कार्यकारिणी सदस्य गोपाल लहरिया,बसना ब्लॉक अध्यक्ष राजराहूल लहरे के साथ बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
Posted inछत्तीसगढ़ समाचार [CG News]