किसानों के खाते में जल्द पहुंचेगी क्षतिपूर्ति राशि 70 लाख रुपए का चेक जारी

mahasamund news

70 लाख रुपए का चेक जारी

बैंकों में लगातार अवकाश होने के कारण अंतरण नहीं हो सका

सूत्रों से पता चला है की झलप पटेवा खेत्रो में जहा ओलावृष्टि से खेतो को नुकसान हुआ है. वहां किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति की राशि जमा की जानी है. इसके लिए 70 लाख रुपए का चेक जारी किया गया है। चूँकि इस समय बैंकों में लगातार अवकाश है, जिस कारण से राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंच पाया है।ऐसा कहा जा रहा है की जैसे ही अवकाश खत्म होगा और बैंक खुलेंगे वैसे ही उनके खाते में राशि आरटीजीएस के माध्यम से पहुंच जाएगी।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू ने बताया कि जिला प्रशासन किसानों की समस्या के समाधान के लिए संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए दो करोड़ 53 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किया जा चुका है। अभी पहली किश्त के रूप में 70 लाख रुपए का चेक जारी किया गया है।  

तहसीलदार महासमुन्द श्री चंद्रशेखर मंडई ने बताया कि शेष किसानों के लिए भी क्षतिपूर्ति राशि जल्दी ही जारी की जाएगी जो प्रक्रियाधीन है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वे धैर्य बनाये रखें। प्रशासन सवेंदनशीलता और गंभीरता के साथ मुआवजा वितरण का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *