चौहान समाज को सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख देंगे विधायक संपत

chouhan_samaj_ko_samudayik bhavan_ke_liye - 10 lakh_denge sampat_dulhadev_mahotsav_me_basna_vidhayak_ki-badi ghoshna MLA Basna sampat Agrawal

दूल्हा देव महोत्सव में नव विवाहित जोड़े को 11 सौ नेग देने बसना विधायक की बड़ी घोषणा

बसना । दो दिवसीय दूल्हा देव महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बसना के विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम स्थल में चौहान सेना के पदाधिकारियों ने बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने समाज को एकजुटता के साथ कार्य कर समाज सेवा में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए चौहान सेना के पदाधिकारियों की सराहना की।

बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने चौहान सेना की मांग पर बसना में गांड़ा समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को 1100-1100 रुपए की सहयोग राशि देने की भी घोषणा की।