News

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सोच है कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का इलाज उनके घरों में ही हो।
इसी उद्देश्य से क्रियान्वित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से अब तक 33 लाख से अधिक लोगों का मोबाइल मेडिकल यूनिट की मेडिकल टीम द्वारा झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचकर इलाज किया गया है।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना

योजना के तहत, डॉक्टरों, पैरामेडिकल टीमों, चिकित्सा उपकरणों और दवाओं से सुसज्जित 120 मोबाइल चिकित्सा इकाइयाँ अब राज्य भर के शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान कर रही हैं।

इस योजना के माध्यम से 7 लाख 24 हजार 855 मरीजों को पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है तथा 27 लाख 65 हजार 188 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवायें दी गयी हैं। योजना के तहत लाभान्वित होने वाले मरीजों में दो लाख 54 हजार 578 श्रमिक भी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक प्रदेश के 169 नगरीय निकायों के मलिन बस्तियों में 45 हजार 111 शिविर आयोजित कर लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाइयाँ दी गई हैं। और उपचार.

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शहरी क्षेत्रों में गरीबों और अन्य जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। डॉ. डहरिया योजना के क्रियान्वयन पर लगातार नजर रख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 14 नगर निगम क्षेत्रों की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का प्रथम चरण 01 नवंबर 2020 को शुरू किया गया था।

इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिटें मलिन बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार तथा दवा वितरण करने लगीं। 31 मार्च 2022 को पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में इसका विस्तार किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रारंभ की गईं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.