News

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव का जन्म 25 नवम्बर 1968 को रायपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री अभय राम साव और माता का नाम श्रीमती प्रमिला साव हैं। श्री अरूण साव का विवाह 17 अप्रैल 2000 को श्रीमती मीना साव से हुआ। उनके एक पुत्र हैं। श्री साव ने मुंगेली के बी.एस.एन.जी. कॉलेज से बी.कॉम. और बिलासपुर के के.आर. लॉ कॉलेज से एल.एल.बी. की शिक्षा प्राप्त की है।

उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव

किसान परिवार से आने वाले उप मुख्यमंत्री श्री साव पेशे से अधिवक्ता रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अन्य संगठनों के सदस्य के रूप में वे 1990 से अनेक सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। उन्हें कबड्डी, वॉलीबाल, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेल देखने और खेलने के साथ ही ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करने में भी खासी रूचि है।

श्री अरूण साव 2019 में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। सांसद के रूप में वे 17वीं लोकसभा में कोयला और खान मंत्रालय के परामर्शदात्री समिति तथा कोयला और इस्पात संबंधी स्थाई समिति के सदस्य रहे।  

सौजन्य : छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

Get real time updates directly on you device, subscribe now.