Mahasamund: आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

महासमुंद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर महासमुंद द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखा गया है । पत्र में उल्लेख किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 मार्च 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा की जा चुकी है जिसके फल स्वरुप महासमुंद जिला अंतर्गत स्थित सभी चारों विधानसभा क्षेत्र सरायपाली , बसना, खल्लारी एवं महासमुंद में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए कलेक्टर महासमुंद द्वारा सभी कार्यालय प्रमुख निर्देशित किया गया है।

Scroll to Top