अनुराग नायक, बसना I विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर में जय सतनाम युवा समिति व ग्रामवासियों द्वारा 18 दिसंबर बुधवार को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर एक दिवसीय रात्रि कालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रवेश शुल्क निशुल्क रखा गया है। जिसमें निम्न प्रकार की पुरस्कार है-: ग्रुप डांस प्रथम पुरस्कार 11000 रु. द्वितीय पुरस्कार 6000 रु. तृतीय पुरस्कार 3000 रु. चतुर्थ पुरस्कार 2000 रु. इस प्रकार युगल डांस में प्रथम पुरस्कार 3000 रुपए ।द्वितीय पुरस्कार 2000 रू., तृतीय पुरस्कार 1500, चतुर्थ पुरूस्कार 1000रू, वही एकल डांस में क्रमश प्रथम 2000रू, द्वितीय 1500, तृतीय 1000 , और चतुर्थ 500 रू, रखा गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति या ग्रुप निम्न नंबर पर कोमल बसंत 9669105292. उसत टंडन 6263788551, विनोद 7879236285 से संपर्क करके पंजीयन करा सकते हैं।