रायपुर=राजीव गांधी बाल भविष्य योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्र,आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्यनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नौवीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए सघन तैयारी कराई जाती है। जिसके लिए कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित की गई है सत्र 24 – 25 में इन विद्यालयों के कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 मई 2024 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार 18 मई से 20 में तक किया जा सकेगा ।प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 9 जून को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगी
Posted inछत्तीसगढ़ समाचार [CG News]