News

महिला के मौत के बाद गायब भारती हॉस्पिटल के संचालक कुलदीप वशिष्ठ और महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेणु वशिष्ठ

सरायपाली ज्ञात रहे भारती हॉस्पिटल में दो दिन पूर्व लापरवाही पूर्वक इलाज से प्रसूता के मौत के बाद परिजनों के हंगामे से डर के भारती हॉस्पिटल के कथित संचालक डॉक्टर कुलदीप वशिष्ठ और उसकी पत्नी महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेणु वशिष्ठ हॉस्पिटल से गायब हो गए हैं,सूत्रों की माने तो महिला के मौत पर मेडिकल नेगलिजेंसी का केस बन सकता है और एफआईआर की सम्भवना को देखते हुए डाक्टर दंपत्ति गायब हो गए हैं सम्भव है कार्यवाही के बाद डाक्टर सामने आए लेकिन फिलहाल दोनो हॉस्पिटल से गायब हैं, मृतिका रिंकी प्रधान के परिजन बताते हैं कि जब मृतिका की तबियत खराब होनी शुरू हुई तो महिला रोग विशेषज्ञ रेणु वशिष्ठ ने किसी प्रकार का प्रयास नही किया मृतिका की तबियत धीरे धीरे बिगड़ती गई अगर उसका इलाज किया जाता तो अस्पताल के पास 15 घंटे का समय था उसकी जान बच जाती लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कोई कोशिस नही की, मेडिकल फील्ड के सूत्र बताते है कि सम्भवना हैं ऑपरेशन के बाद महिला को इंटरनल ब्लीडिंग हुई हो और समय रहते उसका इलाज नही किया गया जिससे शरीर का पूरा खुन अंदर अंदर से रिसाव कर पेट मे भर गया हो और अंततः खुन कि कमी से बीपी लॉस हो गया हो और कार्डियक अरेस्ट आया हो, वैसे असल सच्चाई का पता तो पीएम रिपोर्ट से ही सामने आएगा, देखना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ विभाग एवम स्थानीय पुलिस संम्बधित डाक्टर एवम हॉस्पिटल के ऊपर क्या कार्यवाही करती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.