News

चार दिवसीय डीआरजी ट्रेनिंग का आयोजन डाइट महासमुंद में सम्पन्न

चार दिवसीय डीआरजी ट्रेनिंग का आयोजन डाइट महासमुंद में सम्पन्न हुआ

बसना – FLN अंतर्गत 4 दिवसीय जिला स्तरीय डीआरजी ट्रेनिंग का आयोजन, बच्चों को भाषाई ज्ञान और संख्यात्मक ज्ञानों को समझाने तथा और समस्त छात्रों दक्षता प्राप्त करवाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सामंत सर,जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर ,सहायक संचालक सतीश नायर ,नंदू सिन्हा, डाइट प्राचार्य मीना पाणीग्राही, अरुण प्रधान वरिष्ठ व्याख्याता, राजेश चंद्राकर व्याख्याता, ईश्वर चंद्राकर उपस्थित थे। सभी DRG को प्रशस्ति भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस प्रशिक्षण में जिले के 5 विकासखंड से 45 DRG साथी डाइट महासमुंद के आदेश अनुसार राज्य स्तर के SRG साथियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें सम्पा बोस एपीसी, प्रताप नारायण दास, कविता देवांगन, शीला विश्वास, मधु साहू, डोमार वैष्णव और महासमुंद जिले के FLN प्रभारी पाण्डेय सर के मार्गदर्शन सभी DRG प्रशिक्षणार्थियों बुनियादी साक्षरता अर्थात भाषाई ज्ञान एवं गणितीय समझ अर्थात संख्यात्मक ज्ञान का सरल से सरल समझ बच्चों में किस प्रकार बनाया जाए इसका मार्गदर्शन इस प्रशिक्षण में दिया गया है। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के विभिन्न योजना FLN एवं नवाजतन के द्वारा बच्चों को किस प्रकार से चुनौती देकर शिक्षा को सरल और सुगम बनाया जा सके इस बात को SRG ग्रुप के द्वारा सरल रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही साथ तीन से आठ वर्ष के आयु के बच्चों को किस प्रकार से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दिया जाए इस पर पूरी तरह से फोकस किया जा रहा है।
इस ट्रेनिंग को बसना विकासखंड के DRG वारिश कुमार,डिजेन्द्र कुर्रे,प्रफुल्ल साव, शरण दास, सालिकराम टंडन, अमित कुमार भोई, प्रकाश सिदार, त्रिलोचन पटेल, शिवकुमार साहू ने चार दिन तक सभी गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने प्रतिवेदन के रूप में बताया की fln के लक्ष्य को जल्दी हासिल कर कमजोर बच्चों को बुनियादी दक्षताओं को NEP 2020 में दिए समस्त दक्षताओं को प्राप्त कराना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.