News

मकराना पत्थर से बनेगा पैता में श्रीकृष्ण धाम, 2 सौ वर्षों तक रहेगा सुरक्षित

 विशाल महासम्मेलन में अघरिया समाज ने दिखाई एकजुटता 
सम्मेलन में मंचस्थ अतिथि गण

भंवरपुर। अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा महासमुंद जिले के पैता गांव में अघरिया महिला महासम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए। तथा कथावाचक शेषाचार्य के अगुवाई में समाज की पांच हजार से अधिक महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। तथा दानदाताओं का सम्मान किया गया।

कलशयात्रा में 5 हजार से अधिक महिलाएं जुटी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित जनप्रतिनिधि पंहुचे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, महिला संयोजिका प्रेमशीला पटेल, महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल,जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य हेमकुमारी नायक समेत कई पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित में हुआ ।

सुबह 8 बजे से ही समाज की पांच हजार से अधिक नारी शक्तियों के द्वारा प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के शिष्य कथावाचक शेषाचार्य के अगुवाई में कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अखिल भारतीय अघरिया समाज के सभी क्षेत्रों से आई हुई महिलाओं के द्वारा मंगल कलश यात्रा ग्राम पैता के तालाब से श्री कृष्ण अघरिया धाम सम्मेलन स्थल पर पहुंची । कलश यात्रा में शामिल महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

कथावाचक शेषाचार्य महाराज ने अपने उद्बोधन में पैता धाम के बारे में कहा गया कि छत्तीसगढ़ की पहचान धान के कटोरे से होती थी वह अघरिया धाम निर्माण के पश्चात छत्तीसगढ़ को अघरिया धाम के कारण जाना जायेगा। चार धाम के बाद अघरिया धाम पांचवां धाम होगा।

महासमुंद लोकसभा सांसद प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने आयोजकों को विशाल महिला सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारे समाज की महिलायें हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं,  कोई भी समाज में यदि महिला और युवा आगे बढ़ रहे हैं तो निश्चित रूप से वह समाज आगे बढ़ेगा।

दानदाताओं का हुआ सम्मान

अघरिया धाम निर्माण के लिए अभी तक की सर्वाधिक दान 12 लाख 51 हजार रुपए देने वाले सालिकराम चौधरी और 11 लाख 11 हजार 1 सौ 11 रुपए दान देने वाले कुंजराम पटेल रायगढ़ और ग्राम कौहाकुड़ा के मुरली पटेल द्वारा अपने परिवार के 21 सदस्यों की तरफ से अघरिया धाम के लिए 21 तोला सोना दान देने पर मंच पर सम्मानित किया गया।

संयोजक अखिल भारतीय अघरिया समाज प्रेमशंकर पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें गर्व है कि हम अघरिया है।  उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कुछ कुरीतियां भी आती जा रही हैं जिन्हें माता बहनों के प्रयास से ही दूर किया जा सकता है। हमारी माता बहनें ही समाज को आगे बढ़ाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।

पूर्व विधायक सरायपाली त्रिलोचन पटेल ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि भव्य अघरिया धाम बन रहा है जिसमें आप सबके सहयोग की जरूरत है। महिलाएं शिक्षित होती हैं तो पूरे परिवार को शिक्षित करती हैं। इसलिए हमें महिलाओं को शिक्षित करने की जरूरत है। आपने हमारे समाज में बढ़ते कन्या भ्रूण हत्या, अंतर्जातीय विवाह इत्यादि पर चिंता जताई

अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने कहा कि यह भगवान श्री कृष्ण का धाम है। यहां जो भगवान श्रीकृष्ण मंदिर बनेगा वह मकराना के संगमरमर पत्थर से बनेगा जो 200 सालों तक खराब नहीं होगा। इसके लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। अघरिया समाज के लोग आज हर क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

अघरिया धाम बनेगा क्षेत्र की पहचान

सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने इस सम्मेलन पर अपनी उपस्थिति को अपना सौभाग्य बताया और कहा कि हमारा फुलझर अंचल अघरिया समाज का क्षेत्र है। अघरिया समाज की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की भलाई में प्रयासरत हैं। कुछ वर्षों बाद हमारा अंचल अघरिया धाम के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला कभी अबला नहीं होती कभी असहाय नहीं होती। हर सफलता के पीछे महिलाओं का हाथ होता है। विधायक ने कविता के माध्यम से महिलाओं का बखान किया।

दिल्ली में कोचिंग और रहने खाने की व्यवस्था सरकार की – ओपी चौधरी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि अघरिया धाम के विकास के लिए स्थानीय विधायक संपत अग्रवाल द्वारा 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है इसके अलावा और  21 लाख रुपए किसी फंड से मिलाकर देने की बात कही। उन्होंने महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी निभाने को रेखांकित करते हुए कहा कि हम पुरुषों को महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए  सरकार और समाज दोनो काम कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली में एक साल तक कोचिंग और रहने खाने की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा करने की बात कही जिसमे 200 छात्र छात्राओं को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आपको सरस्वती पुत्र बनाना है लक्ष्मी अपने आप आ जाएगी। उन्होंने नए नए क्षेत्र के नए अवसर को पहचानने की बात कही। केवल सरकारी नौकरी के भरोसे हमें नहीं रहना है। हमें बदलते भारत का लाभ उठाना चाहिए। हमें सब समाज को साथ लेकर चलना है।

कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महिला सह संयोजिका ओमकुमारी पटेल और सरायपाली क्षेत्र की महिला संयोजिका तारेश्वरी नायक तथा अखिल भारतीय अघरिया समाज बसना के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नायक ने आभार प्रदर्शन किया.  कार्यक्रम के सफल आयोजन में बसना क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष संतकुमार पटेल, जयनारायण पटेल, भेषकुमार पटेल, रोहित पटेल, शिव पटेल, हरप्रसाद चौधरी, डंकाधर चौधरी, गंगा पटेल, रघुराम पटेल, युधिष्ठिर पटेल, विजय पटेल, डेविड चौधरी समेत बसना क्षेत्र के सभी परिक्षेत्रीय पदाधिकारी, ग्राम प्रमुख एवं सजातीय बंधु और ग्राम पैता के समाजजनों का विशेष योगदान रहा। उपरोक्त जानकारी क्षेत्रीय समिति बसना के मीडिया प्रभारी रामकुमार नायक ने दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.