News

जाने छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं ।

जाने छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं: छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा साधारण को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी आम सूचना क्रमांक F 27-1/2012 (CPP-II) Dated 22-06-2013 तथा आयोग के परिपत्रक FNo. UGC/DEB/QMC/2013 Dated 09-09-2014 के परिय में छत्तीसगढ़ राजा के बाहर के किसी भी विश्वविद्यालय अथवा शैक्षणिक संस्था की अध्ययन केन्द्र/ऑफ आदि खोलकर राज्य में छात्रको प्रवेश देने / डिप्लोमा / डिग्री देने का अधिकार नहीं है तथा ऐसी संस्थाओं से प्राप्त हिंदी / डिप्लोमा वैधानिक रूप से मान्य नहीं है।

जाने छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं
जाने छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं

जाने छत्तीसगढ़ के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कौन-कौन से हैं

राज्य में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निम्नलिखित विश्वविद्यालयों को शासन से अनुमति प्राप्त है-

राज्य विश्वविद्यालय

क्र.विश्वविद्यालय
1पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रामपुर
2इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़
3इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़
4सरगुजा विश्वविद्यालय, अधिकापुर
5सरगुजा विश्वविद्यालय, अधिकापुर
6सुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता
7जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर

निजी विश्वविद्यालय

क्र.विश्वविद्यालय
1डॉ. सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय, कोटा, बिलासपुर
2मैट्स विश्वविद्यालय आरंग, रायपुर
3कलिंगा विश्वविद्यालय नया रायपुर
4आई.सी.एफ.ए.आई. विश्वविद्यालय, दुर्ग
5एमिटी विश्वविद्यालय मात, रायपुर
6आई. टी.एम. विश्वविद्यालय, उपवास, नया रायपुर
7ओ.पी. जिन्दल विश्वविद्यालय पूंजीपरा भरोड़ रायगढ़

अतः जनहित में छात्र-छात्रओं एवं अभिभावकों को सलाह दी जाती है के किसी भी गैर मान्यता प्राप्त अथवा विधि विरुद्ध संचालित केन्द्र / संस्था में प्रवेश न लें।

गैर मान्यता प्राप्त किसी संस्था के द्वारा यदि डिग्री / डिप्लोमा दिया जाना पाया जाता है अथवा किसी प्रकार की धोखाधड़ी की गई है तो इसकी नियति जिले के कलेक्टर/पुलिस क अथवा जिले के अग्रणी महाविद्यालय मे स्थापित [email protected] पर e-mail भी की जा सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.