कन्या महाविद्यालय खोलने विधानसभा में लगाई याचिका
kanya mahavidyalaya kholne vidhansabha me lagai yachika

सरायपाली : क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने सरायपाली में कन्या महाविद्यालय खोलने की पहल की है। उन्होंने विधानसभा में याचिका लगाकर उच्च शिक्षा मंत्री से कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की है।
विधायक चातुरी नंद के जानकारी देते हुए कहा कि महासमुंद जिले में एकमात्र कन्या महाविद्यालय संचालित हो रही है, सरायपाली से जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण दूरस्थ अंचल के बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित हो जा रही है। सरायपाली में कन्या महाविद्यालय खोलवाना में मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक है।
बता दें कि सरायपाली क्षेत्र में जनहित के मुद्दों और विकास कार्यों को लेकर विधायक चातुरी नंद पूरी सक्रियता के साथ जुटी हुई है।