News

CG आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

आजकल स्कूल, बैंक,एवं अन्य संस्थाओं में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है. जिसके लिए हमें CG आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से होते हैं , कितने दिनों में बनता है , किसके नाम से अप्लाई की जाती है इत्यादि प्रश्नों के उत्तर पता होने चाहिए . आगे हम इसी पर जानकारी आपको शेयर कर रहे हैं

CG आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

क्रम संदस्तावेज़ प्रकारसहायक दस्तावेजअनिवार्यप्रारूप
1शपथ पत्रशपथ पत्रहाँ
2आय प्रमाणअन्यहाँ
आवेदन प्रपत्र
नियोक्ता का आय प्रमाण पत्र/फार्म 16
पटवारी/सरपंच/पार्षद से प्रमाण पत्र
परिवार के अन्य सदस्यों आय
फार्म 16
भूमि/घर से आय

समान्य निर्देश

  • योग्यता :आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए .
  • आवश्यक दस्तावेज़
    • फॉर्म १६ की तरह नियोक्ता से प्रमाण पत्र
    • पटवारी / सरपंच / पार्षद से प्रमाण पत्र
    • राशन कार्ड
    • भूमि या घर की संपत्ति से आय
    • अन्य आय प्रमाण पत्र


आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है ?

समान्यतः आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के अधिक से अधिक 15 दिनों के उपरांत कोई भी प्रतिक्रिया दी जाती है. .

आय प्रमाण पत्र किसके नाम से बनता है ?

आवेदन घर के मुखिया के नाम का( अधिकांशतः पिताजी के नाम से )  बनता हैं. अत आय प्रमाण पत्र घर के मुखिया के नाम से (पिताजी ) ही बनवावे.

आय प्रमाण पत्र बनाने के लिये शुल्क कितना लग जाता है ?

शुल्क विवरण :रु. 30.00

Get real time updates directly on you device, subscribe now.