आकाशीय बिजली से एक साथ 7 लोगों की मौत,कुल 9 की मौत।मौसम विभाग का अलर्ट जारी(7 people died simultaneously due to lightning, total 9 deaths. Meteorological Department alert issued)

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोगों की जान चली गई। बलौदाबाजार जिले में 7 लोगों की एक साथ मौत हो गई। सभी रविवार करीब शाम 5 बजे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। वहीं, अभनपुर में भी भाई-बहन की मौत हुई है। इधर, कांकेर में भी 19 मवेशी चपेट में आ गए।

बलौदाबाजार घटना में मृतकों के नाम

  • मुकेश पिता राजन उम्र 20 साल
  • टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 साल
  • संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 साल
  • थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 साल
  • पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल
  • देव पिता गोपाल दास उम्र 22 साल
  • विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल

अभनपुर में बिजली गिरने से 2 भाई बहन की मौत

रायपुर के अभनपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। भाई और बहन बिजली की चपेट में आ गए। तीजा पर्व के लिए आई बहन को भाई वापस घर छोड़ने जा रहा था। पानी गिरने के कारण दोनों रास्ते में रुके हुए थे।

विशेष रूप से प्रभावित जिले

रविवार, 9 सितंबर को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद और धमतरी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 10 सितंबर को भी गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान इन क्षेत्रों में भारी बारिश और संबंधित मौसम संबंधी घटनाओं की संभावना बनी हुई है।

आकाशीय बिजली गिरने से बचाव के उपाय

  • सिर के बल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें। यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है।
  • जहां हैं, वहीं रहे। हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें।
  • दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें। सिर को जमीन से सटने न दें। जमीन पर कभी न लेटें।
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें। खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें।
  • पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों। समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं।
  • घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें। बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें।
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *