हितग्राही के घर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा मितान बन 5500 वां कार्ड लेकर पहुंचे

एक वर्ष में 5 हजार 500 आवेदनों का निराकरण हुआ रायगढ़ नगर निगम में,एक phone call पे तैयार होकर राशन कार्ड पहुंचा हितग्राही के घर पर ,कलेक्टर खुद आयें कार्ड लेकर हितग्राही हो गए हैरान

छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री मितान योजना से लोगो को एक phone call पे मिल रहे है बनकर जरुरी दस्तावेज रायगढ़ नगर निगम के कबीर चौक खेत्र के निवासी श्री ओमप्रकाश अग्रवाल ने 14545 पर 5 जून को दस्तावेज दिया तथा जून को उनका कार्ड तैयार भी हो गया । इसके खबर सुनते ही कलेक्टर मितान बनकर खुद ही अपने अथो से दिया हितग्राही श्री ओमप्रकाश अग्रवाल और श्रीमती सुलोचना देवी अग्रवाल को कार्ड । नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा भी उपस्थित रहे।

इस निगम में मितान योजना से l लाभ पाने वालो में ये 5 हजार 500 वां था ।

इसपर ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा सिर्फ और सिर्फ एक ही phone call पे उनका रसन कार्ड बन कर तैयार हो गया जिसे लेकर जिला कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा घर पहुंचे। उन्होंने बताया की 5 तारिक को उन्होंने सरे दस्तावेज दिए और 7 तारीख को उनका कार्ड बन गया ।

उन्होंर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नागरिक सुइधाओ को एक कॉल पे गर पहुच सेवा का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *