
सात दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर के आश्रित ग्राम सनबहाली में
अनुराग नायक
बसना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर के आश्रित ग्राम सनबहाली में सात दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 26/03/25 से [01/04/25 दिन मंगलवार तक आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में ग्रामीणों की टीमें भाग लेंगी और टेनिस बाल से क्रिकेट के मैच खेलेंगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
जिसमे प्रवेश शुल्क 1200 रुपए व प्रथम पुरस्कार20001रुपए , द्वितीय पुरस्कार10001रु, तृतीय पुरस्कार5001, चतुर्थ पुरस्कार2001, रखा गया है।
इच्छुक टीमें निम्न नम्बर अजयपटेल 7987928420, लक्ष्मण मुंडा 8461056679, राजेश भोई 9098404662, वाल्मीक 62671 2252,से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।