वर वधु को विवाह के अवसर पर छत्तीसगढ़ी कलाकार ने भेंट किया आम पौधा

अनुराग नायक रायपुर=आमतौर पर शादी समारोह में रुपए और अन्य उपहार देने का रिवाज है। आपको बता दें कि छुरा विकासखंड के खरखरा निवासी मनोज पटेल छत्तीसगढ़ी कलाकार व उनके साथी उमेश आकाश लिखो के टीम ने स्वच्छ पर्यावरण को जीवन है की भावना को लेकर अभियान चलाया हुआ है ।व नवविवाहित दूल्हा दुल्हन को उपहार की बजाय आम के पौधे दे रहे हैं। वर वधू ने इस उपहार की प्रशंसा कर उनकी पूरी जिम्मेदारी से रखवाली करने का प्रण लिया है।जिस तरह शादी के पवित्र बंधन को निभाना है उसी प्रकार पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ पौधों की पूरी जिम्मेदारी के साथ रखवाली कर इस बंधन को भी निभाई जानी चाहिए।मनोज पटेल ने कहा कि पेड़ों एवं यज्ञ से प्रकृति का संरक्षण होता है अनेक जीव जंतुओं का आश्रय एवं खाद्य सामग्री की उपलब्ध होती है। यह कार्य सभा ग्राम लोहझर के नैन सिंह साहू के पुत्र लकेश्वर और वधू वंदना के विवाह उत्सव पर एवं अन्य गांव में आशीर्वाद के रूप में किया गया। बता दें कि मनोज पटेल ने जोड़े को पौधे देकर कर इसकी शुरुआत की थी। श्री पटेल गांव में होने वाले हर शादी समारोह में यह देकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसकी क्षैत्र में प्रसंसा हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *