
: ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर से गायत्री गिरधारी नायक को मिल रहा पंचायत वासियों का भरपुर जनसमर्थन
अनुराग नायक
जनपद पंचायत बसना से महज 20 किलोमीटर की दूरी में भंवरपुर से बड़ेसाजापाली रोड मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर में पिछड़ा वर्ग महिला घोषित हुआ है। जिसके चलते भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी लाल नायक के धर्मपत्नी सरल स्वभाव, चहुमुखी एवं योग्य महिला लोकप्रिय प्रत्याशी भाभी श्रीमति गायत्री नायक जी ने अपना नामांकन दाखिल किया और चश्मा छाप चुनाव चिन्ह मिला हुआ है। और वे प्रचार प्रसार में जूट गई हैं जहां उन्हे भरपुर जनसमर्थन मिल रहा है।
आपको बता दें कि गायत्री गिरधारीलाल ने बताया कि विकास का सपना एवं गांव का विकास और साथ ही हर गरीब मजदूर के हाथों में रोजगार दिए जाने के उद्देश्य से कार्य करने हेतु प्रेरित होकर विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से लेकर विकसित गांव मेरा सपना है।
मै अपने गांव में हमेशा देखते आ रही हूं कि हमारे गांव में हर घर पीने की पानी घर घर पहुंच चुकी है, लेकिन अभी भी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और बिजली की पूर्ति होना और भी बाकी है, मै चाहती हूं कि हमारे गांव मे शिक्षा, स्वास्थ्य को और बढ़ावा मिलना चाहिए, ताकि हर गरीब किसान परिवार से होनहार बच्चों और हमारे बसना क्षेत्र का नाम और भी आगे बढ़े, और इसी को लेकर मै संकल्पित हूं l गांव के सभी मतदाता भाई, बहनों, माताओं, बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही यह संभव हो पायेगा l मै गांव की मुखिया नहीं, बल्कि सेवाकारी आपकी बेटी बहु बनकर गांव के विकास के लिए कार्य करना चाहती हूं ।