कोलकाता में आयोजित एसआईपी एबाकस परीक्षा में यशवर्धन नायक ने अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया
बसना= कोलकाता में आयोजित सीप अबेकस प्रतियोगिता में महासमुंद जिले अंतर्गत बसना विकास खंड के ग्राम सरकंडा निवासी यशवर्धन नायक ने शामिल होकर अपने अद्वितीय अभ्यास और मेहनत के बल पर सफलता सहित प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यशवर्धन नायक सरकंडा निवासी श्री लोकेश नायक एवं निर्मला नायक के पुत्र है। यशवर्धन ने इस सफलता का श्रेय अपने प्राचार्य सहित अपने माता पिता को दिया